मुजफ्फर नगर, अप्रैल 10 -- ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर फुगाना थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। सड़क पर दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देने पर करीब एक घण्टे के बाद जाम खोला गया। गांव फुगाना निवासी 42 वर्षीय किसान नरेंद्र पुत्र धर्मवीर की जोगियाखेड़ा के जंगल में बुधवार शाम साढ़े सात बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम से आने के बाद मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना थाने से सामने शव रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हत्या के मामले को एक्सीडेंट में दर्ज किया है। फुगाना थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने धरना पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने हत्या...