मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- पुलिस ने फुगाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष की हत्या के मामले में 9 वर्षों से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वांछित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। फुगाना थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में फुगाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय सिंह की जहर देकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें प्रशांत मिश्रा पुत्र बिजेंद्र मिश्रा निवासी भभिया थाना बेलघाट जिला गोरखपुर व उसकी बहन ज्योति आरोपी हैं। दोनों कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 9 वर्षों से फरार चल रहे थे। जिसमें कोर्ट द्वारा कुर्की की कार्रवाई के उपरांत स्थाई वारंट जारी किए गए थे। फुगाना पुलिस ने 2 माह पूर्व ज्योति मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि प्रशांत मिश्रा फरार चल रहा था। फुगाना थाने के एसआई राकेश कुमार, मुनेश कुमार, का...