चम्पावत, मई 22 -- राउमावि फुंगर में लडवाल फाउंडेशन और सर्च समिति ने स्व.दीपा जोशी स्मृति प्रतियोगिता सम्मान का आयोजन किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया। गुरुवार को फुंगर स्कूल में सम्मान समारोह हुआ। आयोजक डॉ.शरद जोशी ने बताया कि स्व.दीपा जोशी की याद में बीते तीन साल से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि प्राथमिक स्तर पर सुलेख, सामान्य ज्ञान और चित्रकला प्रतियोगिता हुई। प्रथम स्थान वाले को 2500, द्वितीय को 1500 और तृतीय स्थान वाले को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। हाईस्कूल बोर्ड में जिले में तीसरा और प्रदेश में 10वां स्थान हासिल करने वाली विद्यालय की छात्रा गीतांजलि पुजारी कोRs.पांच हजार और विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही गीता ठाकुर कोRs.3000 की नगद पुरस्कार राशि दी गई। 95 वर्षीय बुजुर्ग रतन सिंह क...