फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक में नगर पंचायत संकिसा और नवाबगंज में 22 घंटे बिजली की आपूर्ति न दिए जाने पर सांसद मुकेश राजपूत ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि नलकूप और ग्रामीण फीडरों को अलग अलग करें। कायमगंज अचरा मार्ग पर पोल शिफ्टिंग केकार्य में सांसद ने नाराजगी जतायी। कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की बेहतर आपूर्ति दी जाए। जहां ट्रांसफार्मर फुंके हों उनकेा बदलवाया जाये। कलेक्टे्रट सभागार में हुयी बैठक में आरडीएसएस के अंतर्गत कराये गये कार्यो की समीक्षा भी की गयी। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि जनपद में 118 करोड़ की लागत से कार्य कराये जा रहे हैं। उखरा में बन रहे 400केवी के विद्युत केंंद्र के बन जाने से सप्लाई व वोल्टेज की समस्या दूर होगी। सांसद ने निर्देशित किया कि नलकूप व ग्रामीण फ...