रामपुर, जून 15 -- पटवाई के मोहल्ला नई बस्ती में फुंका ट्रांसफार्मर तीन बाद भी नहीं बदले जाने पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी में तीन दिन बाद भी फुंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे वह गर्मी के साथ साथ अंधेरे में रात बिता रहे हैं। उमसभरी गर्मी के मौसम में बिजली न आने से मोहल्ले के कई सौ उपभोक्ता बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को जले हुए तीन दिन बीत गए । विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गई थी, परन्तु आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। सरकार ने 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। नरखेड़ा बिजलीघर के जेई को फोन करते हैं तो वह फोन नहीं उठाते। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बिजलीघर...