बांदा, जुलाई 18 -- बांदा। संवाददाता गिरवां क्षेत्र में तीन दिन से ट्रांसफार्मर खराब है। शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया। इससे क्षेत्र के ग्रामीण पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। शेरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते भारी जल संकट उत्पन्न हो गया है। देवीजी, शेरपुर, पिथौराबाद आदि गांव के निवासी तीन दिन से दूरदराज से हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीण सुरेश, राजू गुप्ता, विवेक महेश कुमार, पुरुषोत्तम चौबे, प्रमोद आदि ने बताया कि देवीजी में लगा ट्रांसफार्मर तीन पहले फुंक गया था। बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों से फरियाद की गई पर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। बिना बिजली के पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। खत्री पहाड़ पावर हाउस में तैनात जेई पिंटू सिंह को ग्रामीणों ने फोन किया तो रिसीव नहीं कि...