हापुड़, अप्रैल 5 -- पबला रोड स्थित एक स्कूल में शुक्रवार को फीस से अलग तीन हजार रुपये की मांग को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक मनमाने तरीके से काम कर रहा हैं। अभिभावक मयंक सिंघल, सिद्धार्थ सिंघल, नेहा सिंघल, रूपल ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल में भेजा था, लेकिन स्कूल प्रबंधक फीस से अलग तीन हजार रुपये देने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीते कल बीएसए रीतू तोमर ने स्कूल का निरीक्षण किया था। जिसमें स्कूल की मान्यता 2019 में समाप्त हो गई थी। वहीं उनको और भी कमियां स्कूल में मिली थी। इस मौके पर सारिक कंसल, निखिल शर्मा, प्रियंका गोयल आदि अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...