रांची, नवम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में फीस वृद्धि के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ का विरोध-प्रदर्शन जारी है। रविवार को विश्वविद्यालय के नए अकादमिक भवन में कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति, डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना विरोध जताया। आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में- मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, आइसा, छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपना समर्थन दिया और विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि देकर अपनी नाराजगी जताई। ये छात्र संगठन विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में प्रति सेमेस्टर शुल्क वसूल नीति का विरोध कर रहे हैं। सभी संगठन का कहना है कि बीते पांच दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन के बावजूद विश्वविद्...