नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में निजी स्कूल अब मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे। दिल्ली सरकार फीस बढ़ोतरी की रोकथाम के लिए जल्द कानून लाएगी। ये बातें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से कही। इस दौरान शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों को निजी से बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते 27 साल से राजधानी की शिक्षा व्यवस्था लचर थी। सीएम ने अभिभावकों को बताया कि जल्द ही विधानसभा का आगामी सत्र बुलाया जाएगा। इसके बाद विधेयक पारित कर कानून बनेगा। उन्होंने कहा, फीस के मुद्दे पर दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक, 2025 का मसौदा तैयार है।...