अलीगढ़, अगस्त 17 -- - फीस वृद्धि, छात्र संघ इलेक्शन ऑफिसर तैनात करने की है मांग - 14 दिन की हड़ताल के आज आमरण अनशन का दूसरा दिन - शुक्रवार को नामज की धमकी पर पीएसी और आरएएफ बटालियन रही तैनात फोटो 00 अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता फीस वृद्धि, छात्र संघ चुनाव समेत कई मुद्दों पर एएमयू छात्रों का आमरण अनशन पिछले 48 घंटे से जारी है। छात्र मांगे माने जाने तक भूख हड़ताल जारी रखने की बात कर रहे हैं। वहीं अनशन पर बैठे छात्रों ने बताया कि बाहर की लोगों को हमारा दर्द नजर आ रहा है। पर 100 कदम की दूरी बैठी वीसी को छात्रों का दर्द नहीं दिख रहा है। एएमयू में फीस वृद्धि, छात्रों की मार्कशीट जारी न करने और एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर 16 दिनों से प्रदर्शन जारी है। 14 दिन बाद छात्रों की बातें नहीं मानने पर छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। दो दिनों से विधि...