प्रयागराज, अप्रैल 11 -- आजाद अधिकार सेना ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय और राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ आशुतोष द्विवेदी की ओर से निजी विद्यालयों में फीस वृद्धि समेत अन्य मुद्दों पर मुख्यालय में प्रदर्शन किया। बच्चों से हर महीने तीन से 25 हजार रुपये प्रतिमाह फीस वसूली जा रही है। आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकार को इन बिंदुओं का तत्काल संज्ञान लेकर उनके संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...