नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी में निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों का रोष थम नहीं रहा है। इसे लेकर अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा है। अभिभावक प्रवेश कुमार झा ने बताया कि उनका बेटा रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। उनकी फीस में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। एसी कक्षा के नाम पर 1200 रुपये लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल को इस प्रकार फीस बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए। फीस के मुद्दे पर शिक्षा निदेशालय को ठोस कदम उठाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...