शामली, नवम्बर 10 -- शहर के वीवी इंटर कॉलेज में सोमवार को फीस वृद्धि और स्कूल प्रशासन की मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। उन्होने स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया है। सोमवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फीस बढ़ाने और रसीद न देने की का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब वे छात्रों की इस बढ़ती फीस के मामले में प्रधानाचार्य से मिले, तो उन्हें चपरासी और दो अन्य शिक्षकों की मदद से बाहर निकलवा दिया गया। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर छात्रों और अभिभावकों के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया है।इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को फीस की रसीद दी जाती है, और अगर कोई छा...