बिजनौर, अप्रैल 12 -- निजी स्कूलों में बढ़ती फीस और कोर्स-ड्रेस के नाम पर हो रही लूट के खिलाफ आजाद अधिकार सेना ने शुक्रवार को एसडीएम रितु रानी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नईम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले के कई निजी स्कूल 3000 से 5000 रुपये प्रतिमाह फीस वसूल रहे हैं। साथ ही कोर्स और यूनिफॉर्म के नाम पर अभिभावकों से जबरन महंगी सामग्री खरीदवाई जा रही है। जिससे मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ज्ञापन देने वालों में रजिया बानो, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अयूब आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रशासन ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...