अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को स्नातक और परास्नातक छात्रों ने 'ब्लैक मार्च' निकाला। काले कपड़े पहनकर और काली पट्टी बांधकर छात्रों ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी से बाब-ए-सैयद तक मार्च किया, जहां उन्होंने धरना देकर एएमयू प्रशासन का विरोध किया। मार्च के दौरान छात्र लगातार फीस वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने दो दिन पहले प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा की गई अभद्रता पर नाराजगी जताई। कुछ छात्राओं ने इस संबंध में महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है। एक छात्र जुनैद के अनुसार, छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की है। कुलपति ने फीस जमा करने क...