बरेली, अप्रैल 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया और अभिभावक फीस वृद्धि व महंगी किताबों से परेशान हैं। इसको लेकर रोहिलखंड अभिभावक सेवा समिति ने कलेक्ट्रेट में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। समिति ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों द्वारा ज्यादा फीस लेने से अभिभावक परेशान हैं। इस बार फिर से करीब 15 प्रतिशत फीस बढ़ाई गई है, जो पांच प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। निजी स्कूल हर साल बच्चों का पाठ्यक्रम बदल देते हैं, जिससे अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने इसे तीन साल में करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिभावकों को प्रधानाचार्य से मुलाकात करने का समय भी नहीं दिया जाता, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। आरोप लगाया कि पुस्तक विक्रेता प्रिंट रेप पर किताबें बेचते हैं,...