गाज़ियाबाद, अप्रैल 11 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के 155 छात्रों की फीस के विवाद की शिकायत अभिभावकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट समेत 13 जगह शिकायत की प्रतिलिपि भेजी है। स्कूल ने 2018-19 के बाद दाखिला लेने वाले 155 बच्चों को स्कूल नियमावली के तहत फीस भुगतान के लिए कहा था, जबकि अभिभावकों का कहना था कि पूर्व की तरह वे जिला शुल्क नियमाक समिति (डीएफआरसी) की ओर से तय फीस ही देंगे। करीब एक सप्ताह से इसको लेकर गतिरोध चल रहा है। 20-22 बच्चों के साथ अभिभावक तीन दिन प्रदर्शन कर चुके हैं। डीएफआरसी की बैठक में भी फैसला न होने पर शुक्रवार को बच्चे स्कूल नहीं भेजे गए। जयपुरिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि र...