गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल से जुड़े फीस विवाद में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने अभिभावक व स्कूल से तीन दिन में अपना प्रत्यावेदन देने को कहा। जल्द ही दोबारा बैठक आयोजित होगी। जैपुरिया स्कूल ने इस सत्र की शुरुआत में करीब 100 बच्चों को बकाया भुगतान करने पर ही नई कक्षा में भेजने का नोटिस दिया था। अभिभावकों का कहना था कि जिला शुल्क नियामक समिति (डीएफआरसी) के मुताबिक पूरा शुल्क दिया जा चुका है। लंबे प्रदर्शन के बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा और परिजनों ने शुल्क जमा कराया, जिसके बाद छूटे हुए 70 बच्चों का पीरियोडिक टेस्ट दोबारा कराने का स्कूल ने फैसला लिया था। कोर्ट ने जिलाधिकारी एवं डीएफआरसी के अध्यक्ष को आदेश दिया था कि दोनों पक्षों को सुनकर फीस के मामले में विस्तृत आदेश पारित...