लखीमपुरखीरी, जून 26 -- नौरंगाबाद के राजकीय आरटीआई कॉलेज में प्रैक्टिकल फीस के नाम पर छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल कॉलेज पहुंचा। कॉलेज में प्रिंसिपल शोभित गंगवार मौके पर नहीं मिले। यूनियन के सदस्यों ने कॉलेज स्टाफ हरिशंकर और अंशिका गुप्ता से जानकारी की लेकिन वह लोग कॉलेज के स्टाफ की जानकारी से असंतुष्ट रहे। उसके बाद फीस जमा के दस्तावेज मांगने पर टीचर ने कोई रसीद नहीं दिखाई। संस्थान में बिजली और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां लगी हुई हैं और साफ-सफाई का अभाव है। पूर्व में फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने टीचरों पर प्रैक्टिकल फीस के नाम पर 2,500 रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाया था। छात्राओं ने एसडीएम से शिकायत की थी। एसडीएम ने छात्र...