सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- सीतामढ़ी। शहर के रिंग बांध स्थित कोचिंग मंडी में मंगलवार को सुबह दर्जन भर बदमाश छात्रों ने कोचिंग शिक्षक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हॉकी स्टिक व रॉड से शिक्षक की पिटाई की गयी। जिससे शिक्षक बेहोश होकर पर गिर गए। घटना नगर थाना से कुछ दूरी पर 20 मिनट तक क्लास रुम से लेकर सड़क शिक्षक की पिटाई होती रही। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बदमाशों के डर से राहगीरों ने भी बीच-बचाव का साहस नहीं दिखाया। पुलिस को आता देख बदमाश फरार हो गए। इसके बाद जख्मी शिक्षक सतीश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक नगर थाना पहुंचकर बदमाश युवक के खिलाफ आवेदन दिया। जिसमें दो युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया। उन्होंने बताया कि फीस मांगने पर बदमाश छात्रों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस कार्...