लखनऊ, अगस्त 14 -- मड़ियावं इलाके में बच्चों की फीस जाम करने स्कूल जा रही महिला के पर्स से ई-रिक्शा सवार दूसरी महिला ने 20 हजार रुपये व जेवर पार कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक व अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के हनुमंतपुरम सेकेंड निवासी रजनी अवस्थी के मुताबिक उनके बच्चे सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह बच्चों की फीस जमा करने जा रही थीं। पुरनिया के पास पहले से खड़े ई-रिक्शा के चालक ने उन्हें बैठा लिया। उस पर पहले से एक महिला सवार थी। रास्ते में आरोपी महिला ने उन्हें बातों में उलझा लिया। स्कूल पहुंचने पर रजनी उतर गईं। फीस काउंटर पर उन्होंने पर्स खोला तो जेवर और 20 हजार रुपये नहीं थे। डेबिट कार्ड भी चोरी हो चुके थे। आनन-फानन रजनी स्कूल के बा...