धनबाद, मई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएसई आयुष कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा प्रबंधन सभी बच्चों को पहले किताबें उपलब्ध कराए। कैंपस में किसी भी स्थिति में किताब की बिक्री नहीं होगी। प्राचार्य व अभिभावकों की उपस्थिति में डीएसई ने प्राचार्य को निर्देश दिया। तीन साल से लगातार फीस बढ़ोतरी व किताबें नहीं देने के खिलाफ स्कूल के अभिभावक लगतार धरना दे रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से किताब देने के पहले फीस जमा करने को कहा जा रहा है। इसका अभिभावक विरोध कर रहे हैं। बताते चलें कि डीएवी प्रबंधन स्वयं किताबें प्रकाशित करता है। इस कारण डीएवी स्कूल की ओर से ही किताब बच्चों को दी जाती है। अभिभावक स्कूल कैंपस में किताब बिक्री का भी विरोध कर रहे हैं। डीएसई कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक हुई। डीएसई ने स्पष्ट कर दिया कि पहले किताब...