जयपुर, नवम्बर 19 -- राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को पुनर्मूल्यांकन (रिवेल्युएशन) शुल्क बढ़ाए जाने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में छात्र नेता शुभम रेवाड़ समेत 8 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। घटना के बाद कैंपस में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र कुलपति सचिवालय के बाहर जमा हो गए थे। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुनर्मूल्यांकन शुल्क में "भारी वृद्धि" कर दी है, जिससे हजारों विद्यार्थियों पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है। छात्रों का कहना है कि अचानक बढ़ाए गए शुल्क को वापस लिए बिना वे पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ था, लेकिन सचिवालय के बाहर जुटी भीड़ बढ़ती गई और छात्र...