नई दिल्ली। हेमलता कौशिक, अप्रैल 15 -- स्कूल की बढ़ी फीस नहीं भर पाने पर कथित रूप से प्रताड़ना का शिकार पांच छात्रों ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश को चिठ्ठी लिखी है। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर जिलाधिकारी व शिक्षा निदेशालय को जवाब देने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस सचिन दत्ता की बेंच ने इस मामले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका के खिलाफ दायर शिकायत पर जिलाधिकारी व दिल्ली शिक्षा निदेशालय को 5 मई को जवाब देने को कहा है। इससे पूर्व बेंच ने पहले मौखिक तौर पर बच्चों से बात करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन फिर आदेश जारी किया कि बच्चों को बुलाने से पहले संबंधित विभाग व अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखें। हालांकि, इस मामले की सुनवाई के दौरान इन पांच छात्रों के अभिभावक कोर्टरूम में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बच्चे इस समय स्क...