नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के निजी स्कूलों के लिए लाए जा रहे फीस रेगुलेशन विधेयक को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा किया है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कहा कि सरकार निजी स्कूलों को इस साल बढ़ाई गई फीस को वापस लेने का आदेश दे। सरकार ऐसा नहीं करती है तो इसका मतलब है कि निजी स्कूलों को फीस बढ़ोतरी की छूट दे दी गई है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि यह मसौदा विधेयक दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन के तुरंत बाद कई निजी स्कूलों द्वारा बेतहाशा और मनमाने ढंग से फीस वृद्धि के कारण आवश्यक हो गया था। मगर हम जानना चाहते हैं कि यह विधेयक तो अगले शैक्षणिक सत्र में लागू होगा। मौजूदा सत्र में बढ़ाई गई फीस का क्या होगा। उन्होंने पत्र में...