नवादा, जून 25 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज स्थित एसएन सिन्हा महाविद्यालय के सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय व कॉलेज द्वारा बढ़ाए गए फार्म व नामांकन फीस के विरोध में मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। फीस वापस लेने की मांग कर रहे विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा मांग से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिए जाने के आश्वासन बाद विद्यार्थी प्रदर्शन बंद कर घर चले गए। बता दें कि 2023 से बिहार के सभी विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। जिसमें नीति तो बनाई गई लेकिन शिक्षा पूरी तरह गायब है। यही कारण है की नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद भी कालेजो में पठन-पाठन की व्यवस्था नहीं सुधरी और स्थिति जस की तस है। नई शिक्षा नीति के तहत नामांकित विद्यार्थियों को चार वर्ष में कुल 16 परीक्षाएं ली जानी है। जिसमें आठ कॉलेज स...