रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कॉमर्स विभाग की फीस बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को आदिवासी छात्र संघ ने सुनील सोरेन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कुलपति और रजिस्ट्रार का पुतला दहन किया। संघ का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मुद्दे पर लगातार अनदेखी कर रहा है, जबकि यह मुद्दा पिछले 40 दिनों से लगातार चलता आ रहा है। छात्रों का कहना है कि प्रशासन 'री-एडमिशन फी' के नाम पर छात्रों से अवैध रूप से पैसा वसूल कर रहा है। आदिवासी छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस विषय का समाधान नहीं किया जाता है, तो संघ शुक्रवार से विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेगा। संघ ने स्पष्ट किया कि जब तक प्रशासन इस विषय का समाधान नहीं करेगी, तब तक विश्वविद्यालय अनिश्चितक...