नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों में रोष है। अभिभावक बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर हर दिन स्कूलों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिभावकों का आरोप है कि भुगतान न करने पर छात्रों को पुस्तकालय में बैठा रहे हैं। एसी कक्षा की अलग से फीस ली जा रही है। अभिभावक रोहित जुनेजा ने बताया कि उनकी बेटी मॉडल टाउन के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल ने इस वर्ष 18 से 25 फीसदी फीस बढ़ाई है। वहीं, एक अभिभावक ने नाम न प्रकाशित करने पर बताया कि जिन छात्रों ने बढ़ी हुई फीस का भुगतान नहीं किया है, उन्हें कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि स्कूल में बीते दिन तीन छात्राओं को पुस्तकालय में बैठा गया है। द्वारका स्थित एक निज...