नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली के 11 निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के कई अभिभावकों ने सिविल लाइंस स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद विधानसभा तक पदयात्रा भी की। सुबह नौ से ग्यारह बजे के बीच अभिभावकों ने निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और निदेशालय ने नियमों का उल्लंघन कर फीस बढ़ाने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभिभावकों की शिकायतों का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मुखर्जी नगर से आए अभिभावक नितिन ने बताया कि निजी स्कूलों ने हर कक्षा में बीते वर्षों के दौरान सौ फीसदी...