बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- नगर स्थित एक स्कूल में कक्षा छह के छात्र को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। आरोप है कि फीस बकाया होने के कारण स्कूल प्रशासन ने परीक्षा पर रोक लगाई है। नगर में एक निजी स्कूल में कक्षा छह के छात्र को फीस बकाया होने के चलते मासिक परीक्षा से वंचित कर दिया गया। मात्र 5 से 6 हजार रुपये बकाया होने पर बच्चे को परीक्षा देने से रोक दिया गया। इसको लेकर अभिभावक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर प्रकरण की जांच करने की मांग की है। अभिभावक के हस्तक्षेप के बाद छात्र को परीक्षा दिलाई गई है। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...