मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के दरभंगा फोर लेन रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक शव को सुबह से दोपहर तक बंधक बनाए रखा गया। नर्सिंग होम के संचालक 36 घंटे में इलाज पर खर्च कुल 1.40 लाख रुपये भुगतान करने के बाद ही शव देने पर अड़ा था। दोपहर में हंगामा हुआ तो पुलिस ने शव को नर्सिंग होम से मुक्त करवा कर परिजनों को सौंपा। मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। संचालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर लाया। पूर्वी चंपारण जिले के मधुवन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले केआशी बजरिया गांव निवासी मृतक अर्जुन कुमार (35) के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्जुन को लिवर सिरोसिस था। रविवार की शाम में उसे यहां भर्ती कराया गया था। उसके बाद अस्पताल संचालक ने 20-20 हजार कर तीन बार में...