संवाददाता, अप्रैल 17 -- यूपी के कानपुर में महज दो हजार की फीस के लिए साई नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ने किसान की बेटी का एक साल बर्बाद कर डाला उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया। अपना भविष्य बर्बाद होते देख छात्रा ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। कॉलेज गेट पर पेट्रोल भरी बोतल ले गई हाथ में माचिस थी। यह देख हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची ने छात्रा को आत्मदाह करने से रोक लिया समझा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उत्तरीपुरा के डुडवा जमौली गांव निवासी किसान नीरज कुमार की बेटी आरोही ने नर्सिंग का कोर्स का एडमिशन चौबेपुर के साई नर्सिंग कॉलेज में कराया। 2024 में सेकेंड ईयर की परीक्षा में फीस न जमा न होने से परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। फीस महज दो हजार बकाया थी। छात्रा ने कॉलेज प्राचार्य के सामने हाथ जोड़े। मामला थाने तक पहुंचा था। फाइन के तौर पर पि...