पीलीभीत, जुलाई 11 -- पूरनपुर,संवाददाता। 16 लाख रुपये लेने के बाद भी आईलेट्स संचालक ने फीस को जमा नहीं किया। जिसके चलते दंपति को इंग्लैंड से वापस भारत भेज दिया गया। वापस आने पर जब रुपये मांगे तो संचालकों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आईलेट्स संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पड़ोसी जिला लखीमपुर के थाना फूलबेहड़ के गांव लखहा अलीगंज के रहने वाले गुरप्रीत सिंह और उनकी पत्नी सिमरन कस्बे के ग्लोबल गेट बेज आईलेट्स सेंटर के माध्यम से इंग्लैंड गए थे। इसके लिए उन्होंने आईलेट्स संचालक मलकीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह और हिमांशु पांडे ने 16.50 लाख रुपये रुपए लिए थे। इंग्लैंड भेजने से पहले संचालकों ने गुरप्रीत की पत्नी सिमरन का कस्बे की एक बैंक में खाता खुलवाया। उनकी पासबुक, चेक बुक और एटीएम अपने पास रख लिए। उसके बा...