बरेली, मई 3 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। राधा माधव पब्लिक स्कूल में शनिवार सुबह हंगामा हो गया।।स्कूल प्रबंधन ने सैंकड़ों छात्रों को कैंपस में एंट्री करने से रोक दिया। अभिभावकों के साथ पहुंचे छात्रों ने इस पर हंगामा करना शुरू कर दिया। अभिभावकों ने बताया कि छात्रों की एक-दो महीने की फीस बकाया है। इस कारण उनको प्रवेश से रोका जा रहा है। सैंकड़ों छात्रों को रोकने के कारण बरेली- बीसलपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई। अभिभावकों ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि रोड पर बच्चों को खड़ा कर दिया गया है जबकि यहां से लगातार वाहन गुजर रहे हैं। ऐसे में किसी बच्चे को चोट भी लग सकती है। इस बारे में स्कूल प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया मगर कोई फोन पर उपलब्ध नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...