देहरादून, फरवरी 3 -- एक अभिभावक ने शिमला बाइपास स्थित एक स्कूल पर फीस के लिए उनके दो बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक का कहना है कि उनके दो बच्चे कक्षा 10बी और कक्षा आठ बी में पढ़ते हैं। उनकी ट्यूशन फीस जनवरी माह में Rs.60000 जमा कराई थी। जबकि बाकी फीस जल्द जमा करवाने की बात कही थी। लेकिन स्कूल नहीं मान रहा और बच्चों को क्लास में नहीं बैठने दे रहा। जबकि एक बच्चे की बोर्ड परीक्षा भी है। उन्होंने तत्काल इस मामले में स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...