नई दिल्ली, जून 6 -- लखनऊ में चिनहट के देवा रोड स्थित समर्पण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फीस न जमा होने पर प्रैक्टिकल से रोका तो बीफार्मा छात्र ने गुरुवार को फांसी लगा ली। उसका शव कॉलेज हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। कमरे से दो पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा कि मैंने कॉलेज में फीस जमा की थी, लेकिन सिस्टम में फीस पेंडिंग दिखा रही है। मेरे दोस्त पता नहीं क्या सोचेंगे। सभी लोग मुझे माफ करना। आहत होकर वह जान देने जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह के मुताबिक मूलरूप से रायबरेली के उधाबंध दुधवन निवासी शुभम (22) चिनहट के देवा स्थित फार्मेसी कॉलेज से बीफार्मा का छात्र था। वह कॉलेज के ही हॉस्टल नंबर- 109 में रहता था। शुभम का बुधवार को प्रैक्टिकल था। हॉस्टल की फीस जमा न होने के कारण कॉलेज प्रशासन द्व...