मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- तहसील में एसडीएम राजकुमार भारती और सीओ यतेंद्र नागर ने आकांक्षा कॉलेज के प्रबंधक आरपी सिंह और प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह के साथ ऑफिस बंद करके बातचीत की। प्रबंधक और प्रधानाचार्या ने अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा। एसडीएम ने पत्रकारों को बताया कि कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्या को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि फीस जमा नहीं होने पर किसी भी छात्र को परीक्षा देने से नहीं रोका जाए। परीक्षा देने से रोके जाने पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित आकांक्षा कॉलेज में चार दिन पहले कुछ छात्रों ने कॉलेज पर प्रशासन पर फीस वृद्धि के नाम पर एक हजार रुपये अतिरिक्त मांगने का आरोप लगाते हुए कॉलेज में हंगामा किया था। इस दौरान कॉलेज के एक अध्यापक की एक युवक को गाली गलौ...