बिजनौर, जून 16 -- एएचएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी फार्मा के पांच छात्रों को फीस समय पर जमा न करने के कारण परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया। राजीव कुमार, मोहित कुमार, अमन कुमार, रितिक कुमार और विमल सहित कई छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ छात्रों की फीस बकाया होने के बावजूद उन्हें परीक्षा में शामिल कर दिया, जबकि उन्हें बाहर कर दिया गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा की पूरी तैयारी के बावजूद फीस जमा करने में थोड़ी देरी पर उनका एक साल खराब कर दिया गया। उन्होंने शासन-प्रशासन से न्याय की मांग की है। वहीं, कॉलेज प्रबंधक हाजी उस्मान ने सफाई देते हुए कहा कि सभी छात्रों पर फीस संबंधित नियम समान रूप से लागू होते हैं। समय पर फीस जमा करना छात्रों की जिम्मेदारी है और समय-समय पर उन्हें इसकी सूचना दी जाती रही है।

हिंद...