गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। जिले के कॉलेजों में पहली मेरिट सूची के बाद छात्र फीस जमा कराकर प्रवेश लेना शुरू कर दिया है। छात्र ऑनलाइन फीस जमा करके अपनी सीट पक्की करने में लग गए हैं। कॉलेजों में एक हजार से अधिक छात्र स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है। इसमें द्रोणाचार्य, सेक्टर-9 और सेक्टर-14 महिला कॉलेज शामिल है। बीकॉम, बीसीए समेत प्रवेश अधिक लिए गए हैं। कॉलेजों में शुक्रवार को छात्र दाखिला संबंधी जानकारी लेने पहुंचे। लेकिन कॉलेज के दाखिल टीमों को मेरिट सूची में शामिल छात्रों को फीस जमा कराने के लिए लिंक भेजने में समय लगा। क्योंकि वेबसाइट धीमी चलने से देरी हो रही है। इससे कॉलेजों में एक हजार से अधिक छात्र फीस जमा करके सीट पर रिजर्व कर ली। पहली मेरिट सूची में शामिल छात्र 30 जून तक दाखिला फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद फीस जम...