मुजफ्फरनगर, नवम्बर 8 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मात्र सात हजार रुपये फीस के लिए प्राचार्य द्वारा अपमानित करने से आहत बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र ने शनिवार को बुढ़ाना के डीएवी पीजी कॉलेज में खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली। इस घटना से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद छात्रों ने पीड़ित को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस गया था। झुलसे छोत्र को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी दो वीडियो जारी किए थे। उधर घटना के बाद से प्राचार्य प्रदीप कुमार फरार हो गया। बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र उज्ज्वल राणा पुत्र हरेंद्र उर्फ बॉबी द्वारा जान देने के प्रयास के बाद छात्रों ने सीएचसी पर और बाद में कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा कि...