नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावक लगातार विरोध जता रहे हैं। इस संबंध में विभिन्न संगठनों ने दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक 2025 में अभिभावकों के संशोधन और प्रावधानों को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। मॉडल टाउन के अभिभावक संघ के प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने बताया कि हमारी मांग है कि विधेयक को विधानसभा में प्रस्तुत करने से पहले सार्वजनिक किया जाए। नितिन ने कहा कि विधेयक में 15 प्रावधानों को शामिल करने की हमारी मांग है। इसमें यह प्रावधान शामिल किया जाए कि फीस बढ़ोतरी के बाद तीन वर्ष तक फीस में किसी भी तरह से बढ़ोतरी न की जाए। एक बार फीस वृद्धि को स्वीकृति मिलने के बाद, अगले तीन शैक्षणिक वर्षों तक उसी स्कूल द्वारा फिर से कोई फीस म...