नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अभिभावकों ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। इसमें लगभग 50 अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। अभिभावकों ने नेता प्रतिपक्ष से दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक 2025 को लेकर अपनी चिंताओं को उठाने का अनुरोध किया। साथ ही, इस विधेयक में 15 प्रावधान को सम्मिलित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने फीस बढ़ोतरी के बाद तीन वर्ष की लॉक-इन अवधि की जाए, फीस बढ़ोतरी से पहले अनिवार्य रूप से स्कूल का वित्तीय लेखा-परीक्षा सुनिश्चित किया जाए, स्कूल प्रबंधन समितियों (एमएमसी) में अभिभावकों का प्रतिनिधित्व किया जाए, सभी अभिभावकों को फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव की पहले सूचना दी जाए। शैक्षणिक सत्र के बीच मनमानी शुल्क ...