लखनऊ, सितम्बर 20 -- सॉफ्टवेयर अपडेट न होने से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) नहीं बन पा रहे हैं। तीन दिन से फीस कटने के बाद सिस्टम पर आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही है। इस परेशानी के कारण 1000 से अधिक आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस अटके हुए हैं। आवेदक आरटीओ कार्यालय के चक्कर भी काट रहे हैं पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आरटीओ प्रशासन ने आ रही समस्याओं से एनआईसी को अवगत करा दिया है। लर्निंग डीएल की सुविधा को फेसलेस कर दिया गया है। इसमें आरटीओ के हस्तक्षेप को खत्म कर दिया गया है। अब लोग लर्निंग डीएल के लिए घर बैठे या फिर साइबर कैफे संचालकों के जरिए आवेदन कर रहे हैं। आवदेन करने के लिए उन्हें 350 रुपये फीस जमा करनी होती है। अब समस्या यह है कि सारथी पोर्टल पर लर्निंग डीएल के लिए आवेदन करने के दौरान आवेदक फीस तो जमा कर दे रहे हैं। उसके...