कोडरमा, मार्च 4 -- कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न कोडरमा, संवाददाता । समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिला मत्स्य पदाधिकारी को मछली पालन योजना से संबंधित फीश फीड प्लांट बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। डीसी ने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का विपत्र का जिला अनुश्रवण समिति से पारित करने का निर्देश दिया। स्किल और फाइनेंशियल 2025-26 के लिए और विभाग की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने एलडीएम को केसीसी संबंधी लंबित आवेदनों को निष्पादन करने, किसानों को बीज वितरण संबंधी, कृषक पाठशाला की जांच के लिए जांच टीम गठन कर...