कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज, संवाददाता। प्रति दिन कम से कम 100 गणना प्रपत्रों का अपलोड अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि कार्य की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन समय पर हो सके। विधानसभा तिर्वा, कन्नौज और छिबरामऊ क्षेत्रों में प्रत्येक ईआरओ के साथ 5-5 एईआरओ तैनात किए गए हैं। अधिकारी टीम भावना से समन्वय बनाकर कार्य करें। हर ईआरओ के पास अपने बीएलओ और एईआरओ का सम्पर्क विवरण (मोबाइल नंबर सहित) उपलब्ध रहना चाहिए, ताकि आवश्यक सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके। साथ ही, प्रत्येक दिवस की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए और फील्ड स्तर पर उत्पन्न समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में उन्ह...