महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अधीक्षक ने फील्ड सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि सभी सत्रों की समय से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें तथा स्वयं फील्ड में उपस्थित रहकर कार्यों की निगरानी करें। उन्होंने चेतावनी दी कि मॉनिटरिंग के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक ने कहा कि सत्र मॉनिटरिंग के दौरान ड्यूटी लिस्ट की अनिवार्य रूप से जांच की जाए। ड्यूटी लिस्ट अपूर्ण मिलने पर कार्रवाई के लिए कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र स्थलों पर सभी आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता, आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की भी जांच करने का निर्देश दिया। बैठ...