मैनपुरी, नवम्बर 21 -- किशनी। तहसील सभागार में शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को गति देने के लिए तहसील क्षेत्र के सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई। एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि यह निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अभियान से पुराने रिकॉर्ड का डिजिटल सत्यापन कर डुप्लीकेट वोटरों की समस्या को भी समाप्त करेगा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान अधिकारियों को मतदाता सूची अद्यतन से जुड़ी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि एसआईआर अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है और इसमें कोई त्रुटि सीधे निर्वाचन प्रणाली की शुद्धता को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने बीएलओ और लेखपाल से फील्ड में जाकर सत्यापन कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करने का निर्देश दिया। एक जनवरी 2026 को आधार बन...