आगरा, अप्रैल 21 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) की उपसमिति की समीक्षा बैठक में सभापति अमित अग्रवाल ने बिजली के खंभों, तारों और क्षमता वृद्धि का कार्य फील्ड में जाकर न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये सारे कार्य फील्ड में जाकर करने होंगे, घर बैठकर करने से कोई फायदा नहीं। उन्होंने रोड‌वेज के लगातार घाटे में होने पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक से जवाब तलब किया। विद्युत विभाग की समीक्षा में घरेलू व कृषि के लिए फीडर अलग-अलग करने व लाइन लॉस की रिपोर्ट तलब की। कहा कि सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, आप सही एस्टीमेट बनाकार धनराशि का सदुपयोग करें। जनता की शिकायत लगातार मिल रही हैं। समय से ट्रांसफार्मर, खंभे, फ़ीडरों तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, तार बदलने का कार्य किया जाए। परिवहन व...