बस्ती, नवम्बर 13 -- बस्ती। हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली में हुए धमाके को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर बस्ती पुलिस में सघन जांच अभियान चलाया। अभियान के तहत एसपी अभिनंदन कलवारी थानाक्षेत्र के कुसौरा बाजार और नगर पंचायत गायघाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने गायघाट के जिला बदर का घर पूछ लिया। नहीं बता पाने पर बीट सिपाही को निलंबित कर दिया। एसपी के साथ अधिकारियों ने कस्बे और बाजार का भ्रमण किया। सभी धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर लोगों से बात किया। रास्तों पर मिले अनजान लोगों को धार्मिक स्थलों में ठहराने से मना किया। मानक के विपरीत लगे लाउड स्पीकरों को उतारा गया। गायघाट कस्बे के बीट बीपीओ हेमंत सिंह ने पूछे जाने पर समुचित जानकारी नहीं दी। इस पर एसपी ने उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया। एसपी अभिनंदन अपनी टीम के साथ बुधवार को शाम लगभग छह कुसौरा के ...