अमरोहा, मई 15 -- दिशा की बैठक में मुद्दा उठने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को कई नर्सिंग होम व लैब सील कर दीं। नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भिजवाया। संबंधितों से अभिलेख तलब किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम नोडल अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को नगर के भानपुर फाटक के नजदीक संचालित आस्था मेडिकेयर पर पहुंची। यहां एक मरीज भर्ती था, जिसे सरकारी अस्पताल में भिजवाने के बाद अस्पताल सील कर दिया गया। समर नर्सिंग सेंटर फाजलपुर फाटक का संचालक टीम को देखकर फरार हो गया। यहां तीन मरीज भर्ती थे। तीनों मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजने के संग सेंटर सील कर दिया गया। सिहाली जागीर की चमन पैथोलॉजी लैब भी सील कर दी गई। अतरासी में मन्नत पैथोलॉजी लैब पर सील लगा दी गई। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। मुख्य चिकित्साध...